देवरिया, नवम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। बुधवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन के सभागार में हुई। सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने को निर्देश दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद श्री त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के विकास के लिए अधिकारी समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कहा कि कोई भी अधिकारी जनता से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होना जरूरी है। तभी आम लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने विद्युत, स्वास्थ्य व जन सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को उठाया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योज...