एटा, जून 6 -- शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायतीराज आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल ने विभिन्न विकास योजनाओं, कार्यक्रमों प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से चर्चा की। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पहुंचे। पिछड़े, लक्ष्य से पीछे चल रहे विभागों को चेतावनी दी विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बैठक के अंत में केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया उनके निर्देशों एवं सुझावों पर अमल करते हुए जनपद के विकास को नई गति प्रदान की जाएगी। बैठक में एसएसपी श्...