बागपत, अक्टूबर 27 -- कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में जर्जर सड़कों, अधूरी पेयजल टंकियों, स्वास्थ्य विभाग के कार्यों और हाइवे की खराब दशा को लेकर नाराजगी जताई गई। अधिकारियों को सड़कों का नव निर्माण कराने, अधूरी पेयजल टंकियों का निर्माण पूरा कराने और विकास कार्यों की रैंकिंग खराब करने वाले विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब करने के निर्देश दिए गए। सांसद डा. राजकुमार सांगवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार, बागपत विधायक योगेश धामा और एमएलसी वीरेंद्र सिंह शामिल हुए। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और गति दोनों सुनिश्चित की जाएं, अन्यथा संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा। प्रधानमंत्री ...