रांची, जुलाई 8 -- पिपरवार, संवाददाता। चतरा समाहरणालय के सभागार में सांसद कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त कीर्तिश्री, पुलिस अधीक्षक सुमीत अग्रवाल समेत जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समिति के सदस्यगण शामिल हुए। बैठक में जिले के समग्र विकास से जुड़े मुद्दों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में जिला स्तर की विभिन्न विकास योजनाएं जैसे सड़क, पुल-पुलिया, जलमीनार, तालाब निर्माण, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, नल-जल योजना और कृषि से जुड़ी गतिविधियों की स्थिति पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। बचरा-पतरातू रोड विवाद का जल्द होगा समाधान: बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने बचरा-पतरातू रोड के तहत बचरा बस्ती के पास लगभग एक किलोमीटर लंबे जर्ज...