श्रावस्ती, जनवरी 18 -- श्रावस्ती। गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने की। बैठक में सभी विभागों की विकास योजनाओं की समीक्षा प्रस्तुत की गई। जनप्रतिनिधियों ने विकास योजनाओं को तय समय में पूरा करने और सभी पात्र लोगों को लाभ दिलाने की बात कही। सांसद ने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करके जिले का चहुमुखी विकास करें। लेकिन गांवों में पेयजल योजना के तहत पाइप डालने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जाती है। इससे समस्या बढ़ती जा रही है। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 5875 के सापेक्ष 5724 लाभार्थियों को प्रथम किश्त दी गई है। जबकि 5425 लोगों को दूसरी व 3751 लाभाथियों को तीसरी किश्त दी गई है। प्रधानम...