फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 30 -- फर्रुखाबाद। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में एक बार फिर कई अफसर जनप्रतिनिधियों का निशाना बने। केंद्र सरकार की योजनाओं की हकीकत खोली गई। सांसद मुकेश राजपूत के निशाने पर जिला क्रीड़ाधिकारी रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद खेलकूद स्पर्धा में सुनियोजित तरीके से क्रीड़ाधिकारी ने खिलाड़ियों को बरगलाया और इसी को लेकर खिलाड़ियों ने स्टेडियम में बवाल किया। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की शुरुआत होते ही सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर नालों का लेबल ठीक नही हैं और रेलिंगे टूटी हैं। मनरेगा में सभी विधायकों ने 19 तालाबों का स्टीमेट तैयार कर उसकी खुदाई कराये जाने के साथ ही कार्यो की सूची उपलब्ध कराये जाने को कहा। राज्य ग्रामीण आजीवि...