महाराजगंज, सितम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जर्जर सड़कों व पुलिया की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। मंत्री ने आयुष्मान योजना में कुछ पंजीकृत अस्पतालों द्वारा मरीजों से पैसा लेने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ऐसे अस्पतालों को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। फरेंदा सीएचसी में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। डीएम संतोष कुमार शर्मा और सीडीओ अनुराज जैन ने केन्द्रीय मंत्री व विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। राज्यमंत्री द्वारा तीन मृतक आश्रितों प्रिया पासवान पत्नी स्व. गुड्डू पासवान को सहायक विकास अधिकारी (महिला), उत्कर्ष पटेल स्व. प्रेम सागर पटेल को ग्राम विकास अधिक...