शामली, नवम्बर 21 -- जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित होने वाली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक एक बार फिर स्थगित कर दी गई। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में होने वाली यह बैठक बिना किसी कारण बताए टाल दी गई। यह लगातार तीसरी बार है जब दिशा की बैठक की तिथि घोषित होने के बावजूद उसे स्थगित किया गया है। दो दिन पूर्व जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की ओर से प्रेसनोट जारी कर बताया गया था कि दिशा की बैठक 21 नवंबर को अपराह्न 2 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कैराना सांसद इकरा हसन को करनी थी। लेकिन शुक्रवार को कैराना सांसद इकरा हसन ने अचानक बैठक स्थगित कर दिया। उन्होने बताया कि दिल्ली में हेल्थ एंड फेमिली वेयलफेयर कमैटी की बैठक में जाना पड गया है। जिस कारण बैठक में नही आ सकती है। लगातार तीन ब...