बागपत, जून 1 -- कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच विकास कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें कई विभागों की कार्यशैली पर सवाल उठे और लापरवाही के मामलों पर सांसद ने नाराजगी जाहिर की। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कावड़ यात्रा से पहले सड़कों की मरम्मत व निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश पीडब्लूडी अधिकारियों को दिए। उन्होंने चौगामा क्षेत्र की नहरों के जीर्णोद्धार की बात भी उठाई और सिंचाई विभाग से 94 लाख खर्च के बावजूद नहरों में पानी न आने पर स्पष्टीकरण मांगा। बागपत विधायक योगेश धामा ने खेकड़ा अंडरपास की बदहाल सड़कों को लेकर पीडब्लूडी अधिकारियों की खिंचाई की। इस पर डीएम अस्मिता लाल ने एसडीएम...