दरभंगा, सितम्बर 7 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। कर्तव्य और अधिकार दोनों एक दूसरे के पूरक हैं और दोनों ही किसी संस्थान की कार्य संस्कृति को प्रगतिशील बनाने में महत्वपूर्ण हैं। अधिकार यदि कर्मचारियों की स्वतंत्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं तो कर्तव्य उन्हें उनके अधिकारों का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करना सिखाते हैं। बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के लनामिवि प्रक्षेत्र के तत्वावधान में रविवार को आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने ये बातें कही। वर्तमान समय में शिक्षकेतर कर्मचारियों की दशा एवं दिशा विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि एक अच्छी कार्यसंस्कृति के निर्माण और इसके सुचारू संचालन के लिए कर्मचारियों को अपने अधिकारों को समझने के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी प...