दुमका, अक्टूबर 27 -- दुमका। दिसोम मांझी थान दुमका में साप्ताहिक बोंगा बुरु के बाद बैठक रविवार को दिशोम मांझी बाबा बीनीलाल टुडू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दिसोम जानथाड़ पूजा 2 नवंबर को मनाने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। उक्त जानथाड़ पूजा को सफल बनाने के लिए समिति की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। साथ ही मांझी बाबा ने कहा कि उक्त तिथि को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर जानथाड़ पूजा को सफल बनाने में सभी योगदान दें। इसके साथ ही लुगू बुरु धोरोम गाढ़ ललपनिया में पूजा के लिए दिसोम मांझी थान दुमका से 4 नवंबर को जाने का निर्णय लिया गया। दरसअल यह राजकीय उत्सव बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में हर साल कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मनाया जाता है। इस साल 4-5 नवंबर को दो दिवसीय महोत्सव आयोजित होना है। ललपनिया स्थित लुगू बुरु घांटा बाड़...