बस्ती, मई 11 -- बस्ती। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल में स्थित बजाज देवालय में स्थापत्य वास्तु कथा ज्ञान यज्ञ में आचार्य सुशील बलूनी ने वास्तु शास्त्र के भवन निर्माण संबंधी नियम, भूमि के प्रकार, अवस्था व ऊर्जा स्तरों की विस्तारपूर्वक चर्चा की। आचार्य बलूनी ने भूगोल, खगोल व भूगर्भ पर विस्तार से चर्चा करते हुए वास्तु के आध्यात्मिक तथा प्रयोगात्मक पक्ष को समझाया। कहा कि व्यक्ति को प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर जीवन को जीना चाहिए। प्रकृति के पूर्ण नियमों की जानकारी प्राप्त कर प्रकृति के साथ स्वयं का समायोजन किस प्रकार करना है, यही वास्तु है। लोग मूलभूत नियमों से दूर होकर इसमें टोटका ढूंढने लगे हैं। रणबीर इंटर नेशनल स्कूल रुधौली की छात्राओं ने भक्ति भाव के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। चीनी मिल इकाई प्रमुख विवेक तिवारी, डिस्टलरी डिवीज...