धनबाद, मई 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट में दिशांक और अंकेश की तूफानी पारी से दिल्ली पब्लिक स्कूल ने देव पब्लिक स्कूल को 259 रन से हरा दिया। दिशांक शेखर ने शानदार 106 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं अंकेश कुमार ने 97 रन बनाकर टीम की जीत को और पक्का कर दिया। शुक्रवार को सीसीडब्ल्यू मैदान में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में आठ विकेट पर 291 रनों का विशाल स्कूल खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी देव पब्लिक स्कूल की टीम अंकेश की गेंदबाजी के आगे घुटने टेकते हुए 14 ओवर में 32 रनों पर सिमट गई। अंकेश ने छह रन देकर पांच विकेट लिए। देव पब्लिक स्कूल के नौ बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अतिरिक्त रनों की संख्या 17 रही। ----- पियूष के शतक से अग्रसे...