मुरादाबाद, मई 4 -- दिव्य योग केंद्र के सदस्यों ने रविवार को हरित योग कार्यक्रम का आयोजन कंपनी बाग स्थित पार्क में किया। शुभारंभ सभी सदस्यों ने गायत्री मंत्र और ओमकार की प्रणवध्वनि से किया गया। इसके बाद योग विशेषज्ञ डॉ.मनोज रस्तोगी ने समाज में फैली विभिन्न प्रमुख बीमारियों जैसे मधुमेह, उच्चरक्तचाप, मोटापा, हृदय रोग, थायराइड, स्पॉन्डिलाइटिस, गठिया आदि असाध्य रोगों से बचने हेतु आसन कराए। साथ ही विश्व हास्य दिवस के शुभ अवसर पर भी सभी साधकों ने खुलकर हास्य योग किया और सभी को अपने जीवन में मुस्कुराकर और हंस कर रहने का संदेश दिया। अंत में ईश्वर स्तुति प्रार्थना और शांति पाठ के मंत्रों द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर रविंद्र रस्तोगी, आदर्श गुप्ता, सुमन रस्तोगी, आयुषी रस्तोगी, नीरू रस्तोगी, अलका गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल, ...