बहराइच, फरवरी 24 -- बहराइच, संवाददाता। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में सोमवार को इनोवेशन की नई पहचान थीम पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल पेश किए। इसमें चंद्रयान व दिव्य महाकुंभी प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। अतिथियों ने इसकी सराहना करते हुए मेधावियों का उत्साहवर्धन किया। इसके पहले प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्रावस्ती निर्दोष कुमार ने किया। उन्होंने प्रत्येक छात्र के मॉडल को देखा और उनसे संबंधित प्रश्न पूछे। छात्रों की ओर से प्रस्तुत मॉडलों में कई अद्भुत और नवाचारी कृतियां देखने को मिलीं। महाकुंभ का मॉडल प्रयागराज के महाकुंभ जैसा बनाया गया। यह अतिथियों व अभिभावकों को अत्यंत आकर्षक लगा। इसके अलावा प्राथमिक वर्ग के शिक्षकों की ओर से डिज़नीलैंड का एक सुंदर रूपांकन किया गया। छात्रों ने चंद...