पीलीभीत, अगस्त 31 -- पीलीभीत, संवाददाता। शहर के एक बारात घर में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार की ओर से आगरा में कलाकृति कल्चर एंड कन्वेंशन सेंटर में चार अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक आयोजित होने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा के सफल आयोजन के लिए शनिवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया गया। इस कार्यक्रम में सभी की अधिकाधिक प्रतिभागिता की अपील की गई। संस्था के संस्थापक डॉ.आशीष गौतम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विषय को रखा और कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभागिता के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान, बरखेड़ा के विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद, पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत, एमएलसी के प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह, रवि...