अयोध्या, नवम्बर 10 -- अयोध्या। राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डा मोहन भागवत व अन्य संत -श्रद्धालुओं की मौजूदगी में होगा। इस ध्वजारोहण का मुहूर्त काशी के वयोवृद्ध एवं विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने तय किया है। निर्धारित मुहूर्त 25 नवम्बर तदनुसार मार्ग शीर्ष शुक्ल पंचमी (विवाह पंचमी) को मध्याह्न 12 बजे से 12.30 बजे तय है। इस तिथि को पूर्वाह्न 11.52 से अपराह्न 12.35 बजे तक अभिजित मुहूर्त है। इसके अलावा पूर्वाह्न 11.57 बजे से श्रवण नक्षत्र लग जाएगा, जो कि 27 नवम्बर को अपराह्न 1.32 बजे तक रहेगा। इसके चलते ध्वजारोहण श्रवण नक्षत्र व अभिजित मुहूर्त में ही 12 बजे से 12.30 बजे के मध्य किया जाएगा । बताया गया कि श्रवण नक्षत्र बहुत ही शुभ नक्षत्र है। चं...