अयोध्या, जुलाई 4 -- अयोध्या,संवाददाता। राम मंदिर में विराजमान रामलला का अस्थाई मंदिर पूरी तरह जमींदोज हो गया है। यहां नये स्मारक के भवन की नींव के लिए उत्खनन शुरू हो गया है। इस अस्थाई मंदिर के पिछले हिस्से में स्थापित सीता रसोई में निर्मित रामलीला के भोग प्रसाद का निर्माण आज भी हो रहा है लेकिन यहां से इस अस्थाई सीता रसोई को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गयी है। संभावना है कि इस हफ्ते सीता रसोई शिफ्ट कर दी जाएगी। इस सीता रसोई को पुनः अस्थाई भवन में ले जाने की तैयारी की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार यह अस्थाई सीता रसोई अब क्रासिंग वन के निकट स्थित विश्वामित्र आश्रम के ठीक पीछे उत्तर -पूर्व कोण पर स्थित पुराने भवन में ले जाया जाएगा। बताया गया कि यहां फायर सिस्टम लगाया जा रहा है जिससे कि आगजनी की संभावित दुर्घटना को टाला जा सके। उधर राम मंदिर...