अयोध्या, जुलाई 29 -- अयोध्या,संवाददाता। नाग पंचमी के पर्व पर राम मंदिर में झूलनोत्सव का शुभारम्भ प्रातः श्रृंगार आरती के साथ ही हो जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है और रात्रि शयन आरती के बाद झूले को भी रामलला के गर्भगृह के बाहर फिक्स कर दिया जाएगा। इस झूले उत्सव विग्रह के रूप में विराजमान रामलला व उनके तीनों अनुज (भरत-शत्रुघ्न व लक्ष्मण जी) विराजित होंगे। इनकी श्रृंगार आरती झूले पर ही होगी। इन्हें भोर में चार बजे मंगला आरती के बाद झूले पर विराजित कर दिया जाएगा। उधर रामलला के झूलनोत्सव के लिए निर्माणाधीन स्वर्ण झूला कतिपय कारणों से नहीं पहुंचा। इसके चलते पिछले साल प्रयोग में लाए गये स्वर्ण मिश्रित रजत झूले पर ही रामलला को विराजित कर उत्सव मनाया जाएगा। इसकी पुष्टि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा. अनिल मिश्र ने की। उन्ह...