अयोध्या, अक्टूबर 22 -- अयोध्या। भगवान श्रीराम के 14 साल बाद वनवास से अयोध्या लौटने की खुशी में दीपावली का आयोजन हुआ तो बुधवार को भगवान राम का स्वागत विविध व्यंजनों का भोग लगाकर किया गया। इस परम्परा के निर्वहन में कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के पर्व पर राम मंदिर में श्रद्धा पूर्वक अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विराजमान रामलला को विविध प्रकार के व्यंजनों का निर्माण कर भोग लगाया गया। इसके पहले उनकी पूजा अर्चना कर विधिपूर्वक श्रृंगार कर मध्याह्न 12 बजे उनकी आरती गयी। रामलला को 56 भोग प्रत्येक एकादशी को लगाया जाता है लेकिन यह प्रसाद अलग-अलग संतों की ओर से लगाया जाता है जबकि अन्नकूट महोत्सव तीर्थ क्षेत्र की ओर से मनाया गया। इस दौरान विचार परिवार के पदाधिकारियों व सदस्यों को आमंत्रित कर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर रामकोट स्थित श्रीराम ...