अयोध्या, नवम्बर 16 -- अयोध्या,संवाददाता। राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह की चल रही तैयारियों के बीच मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवागमन के लिए शंकराचार्य प्रवेश द्वार तैयार हो गया है। इस प्रवेश द्वार का रविवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ निरीक्षण किया। इसके साथ कार्यदाई संस्था यूपीआरएनएन के इंजीनियर को आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा पुलिस अधिकारी अरविंद सोनकर व उप जिलाधिकारी प्रवीण कुमार के साथ आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विमर्श किया। उन्होंने प्रवेश द्वार के दक्षिण यूसुफ आया मशीन के सामने रास्ते के ढाल पर मिट्टी पटाई करने व व्यू कटर लगाने का निर्देश दिया। उधर प्रवेश द्वार के सामने आवागमन के रास्ते पर पक्का रैंप भी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त मध्य में प्राकृतिक घास...