अयोध्या, मई 10 -- निर्माण अपडेट दस एकड़ में प्रस्तावित जलाशय में म्यूजिकल फाउंटेन के अलावा बोटिंग की भी रहेगी व्यवस्था कुबेर नवरत्न टीला के पीछे प्रस्तावित पंचवटी को रामायणकालीन दृश्यों से किया जाएगा संयोजित सप्त मंडपम के मध्य पुष्करिणी ऋषियों के आश्रम के निकट नदियों के प्रतीक के रूप में सामान्य कुंड के रूप में बनाई गई अयोध्या,संवाददाता। राम मंदिर आस्था -भक्ति व अध्यात्म के साथ पर्यटन का भी केंद्र बनेगा। यहां दस एकड़ में प्रस्तावित पंचवटी उद्यान सामान्य पार्क जैसा नहीं होगा बल्कि यह उद्यान श्रद्धालुओं के मन-मस्तिष्क में त्रेता कालीन घटनाओं की स्मृतियों को जीवंत करेगा। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में जटायु राज की मूर्ति की स्थापना के समय से पंचवटी की परिकल्पना तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टीज के मन में उभरी थी। तभी से इसके निर्माण की रूपरेखा तय की गयी...