लखनऊ, जून 7 -- अयोध्या, संवाददाता। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की त्रैमासिक बैठक शनिवार को मणिराम छावनी में अपराह्न तीन बजे से शुरू हुई। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में 14 ट्रस्टीज के सापेक्ष 11 ट्रस्टी भौतिक रूप से मौजूद रहे। तीन ट्रस्टी अयोध्या नरेश विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, वयोवृद्ध अधिवक्ता केशव पारासरन व प्रदेश के गृह सचिव संजय प्रसाद वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस बैठक में सभी ट्रस्टीज को राम मंदिर निर्माण की अद्यतन जानकारी दी गई। इसके साथ तीन से पांच जून तक चले राम मंदिर के दूसरे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की भी जानकारी साझा की गई। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी मीडिया के साथ साझा की। उन्होंने बताया कि राम मंदिर के चारों प्रवेश द्वारों का नामकरण करने का निर्णय लिया गया है। इसक...