लखनऊ, अक्टूबर 17 -- दिव्यांगजनों की स्वावलंबन यात्रा को गति प्रदान करने के लिए गुरुवार को जवाहर भवन-इंदिरा भवन परिसर में दो दिवसीय दिव्य दीपावली मेला लगाया गया। मेला में प्रदेशभर के 35 संस्थानों और विद्यालयों के दिव्यांगजन और उनके प्रशिक्षकों द्वारा बनाये गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। मेले का शुभारंभ पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष चन्द शर्मा ने किया। इस मौके पर प्रमुख सचिव ने कहा कि दिव्य दीपावली मेला दिव्यांगजन के कौशल, सृजनशीलता और आत्मनिर्भरता का मंच है। सरकार का उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में सशक्त रूप से स्थापित करना है। इस तरह के आयोजन न केवल दिव्यांगजनों के बनाए उत्पादों के लिए विपणन मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सामाजिक स्वीकृति को भी बल प्रदान करते हैं...