संभल, अक्टूबर 14 -- रोटरी क्लब संभल मिडटाउन के तत्वावधान में सोमवार को डायमंड बैंक्वेट हॉल में दिव्य दिवाली दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। दीपों, संगीत और उत्साह से भरे इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रशांत वार्ष्णेय ने दीप प्रज्वलन और लक्ष्मी-गणेश वंदना के साथ किया। उन्होंने कहा कि दिवाली केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द और एकता का संदेश देने वाला उत्सव बताया। जो समाज में खुशियां बांटने की प्रेरणा देता है। रोटरी क्लब संभल मिडटाउन के तत्वावधान में सोममवार को दिव्य दिवाली दीपोत्सव कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें मनोरंजन और खेलों से भरपूर इस आयोजन में पंक्चुअलिटी अवार्ड नीरज भारद्वाज को प्रदान किया गया। जबकि लकी कपल गेम में गौरव और शिल्पी वार्ष्णेय विजेता रहे। बच्चों के खेल में प्रज्ञा अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप...