बुलंदशहर, फरवरी 16 -- बुलंदशहर। श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ पर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी को लेकर रविवार को पीठाधीश आचार्य के सानिध्य में सेवादारो की बैठक का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि पर्व पर श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ के पीठाधीश आचार्य मंजीत धर्मध्वज द्वारा दिव्य चार मुखी रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। महाशिवरात्रि पर पीठाधीश आचार्य द्वारा विशेष रूप से अभिमंत्रित दिव्य चार मुखी रुद्राक्ष शिव भक्तों को आशीर्वाद स्वरुप वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चार मुखी रुद्राक्ष धारण करने से आर्थिक मानसिक व शारीरिक उन्नति होती है। इसके अलावा विद्या प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए चार मुखी रुद्राक्ष धारण करने से मस्तिष्क तेजी के साथ ज्ञान को ग्रहण करने लगता है। उच्च शिक्षा में उन्नति होती है, वही नौ...