कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर। सनातन सेवा सत्संग और श्री मद भगवत गीता वैदिक न्यास की संयुक्त बैठक में दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव के लिए 23 नवंबर को लखनऊ जाने का निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि प्रो इंद्र मोहन रोहतगी ने कहा कि भगवद्‌गीता मानवता में शांति और सद्भावना की प्रेरणा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया ने कहा कि गीता में मानव जीवन की समस्याओं का समाधान है। बैठक में सनातन सेवा सत्संग के प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य सुधीर भाई मिश्र ने बताया कि प्रेरणा महोत्सव में कानपुर से 5000 गीता अनुरागी भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...