संभल, जून 13 -- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत तीन दिवसीय दिव्य गर्भ संस्कार विज्ञान कार्यशाला का गुरुवार को समापन किया गया। आकांक्षा समिति की अध्यक्षा डॉ. ऊषा राजेंद्र पैंसिया व उपाध्यक्ष मृदुला भट्ट समेत समाजसेवी संगीता भार्गव व अन्य ने दीप प्रज्ज्वलन किया। डॉ. उषा राजेंद्र पैसिया ने कहा कि आज के तनाव पूर्ण और भागदौड़ भरे जीवन में मातृत्व को दिव्यता प्रदान करना आवश्यक है। इसको लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला गर्भवती माताओं और भावी माता-पिता के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि गर्भ संस्कार न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक, आध्यात्मिक और भावनात्मक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण होते हैं। कार्यशाला में वेदों, आयुर्वेद, योग, ध्यान और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की जानकारी दी गई। इस बीच प्रतिभाग करने वाली सभी गर्भवती मह...