अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आज़ाद फाउंडेशन सोसाइटी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दिव्य खेल महोत्सव दूसरे दिन खेल मैदान जोश, उत्साह और प्रेरणा से सराबोर नज़र आया। दूसरे दिन के विजेताओं को अतिथियों ने मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रामसखी कठेरिया (पूर्व सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग), विशिष्ट अतिथि श्री मज़हर-उल-कमर सचिव, ओलंपिक संघ अलीगढ़ ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और सामाजिक सहभागिता को नई दिशा देते हैं। आज़ाद फाउंडेशन सोसाइटी की सचिव साजिया सिद्दीकी, अध्यक्ष शनीला सिद्दीकी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हेड दानिश अली ख़ान ने ...