महाराजगंज, अप्रैल 28 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्राइस्ट द किंग चर्च नौतनवा में रविवार को दिव्य करुणा पर्व आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया। चर्च में बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोगों ने प्रार्थना में शामिल होकर प्रभु यीशु मसीह का गुणगान किया। फादर मैथ्यू की अगुवाई में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। प्रार्थना के दौरान लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के समक्ष सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। क्राइस्ट द किंग चर्च के फादर मैथ्यू ने बताया कि दिव्य करुणा पर्व को पास्का पर्व के बाद वाले रविवार को मनाया जाता है। आज के दिन दिव्या करुणा की भक्ति पूरे विश्व में की जाती है। नौ दिनों के व्रत एवं प्रार्थना के बाद मनाया जाने वाला दैवीय करुणा का पर्व समस्त संसार में प्रेम एवं भाईचारे के लिए ईश्वर से अनुरोध करने का पर्व है। फादर मैथ्यू की अगुवाई में समस्...