नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- जी5 की नई थ्रिलर फिल्म 'साली मोहब्बत' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर देखने के बाद लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को टिस्का चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है। वही टिस्का, जिन्होंने 'तारे जमीन पर' में ईशान की मां का किरदार निभाकर दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बनाई थी। इस बार उन्होंने कैमरे के पीछे खड़े होकर अपनी पहली फीचर फिल्म डायरेक्ट की है और उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म में राधिका आप्टे, दिव्येंदु शर्मा और अनुराग कश्यप को कास्ट किया है।फिल्म की कहानी ट्रेलर यह दिखाता है कि कहानी छोटे और शांत दिखने वाले शहर फुरसतगढ़ में सेट है। यहां स्मिता (राधिका आप्टे) नाम की एक साधारण, सलीके से अपनी जिंदगी जी रही महिला रहती है। सब कुछ सामान्य लग रहा होता है, तभी शहर में एक दिन डबल मर्डर हो जाता है और...