चतरा, मार्च 5 -- चतरा प्रतिनिधि जतराहीबाग स्थित दिव्या फार्मा मेडिकल में आग लगने से आंशिक रूप से क्षति हुई है। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मेडिकल के पीछे का अलबस्टर को उठाकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। मेडिकल के मालिक मुकेश सिंह ने बताया कि दुकान के पीछे वाले लोंगों ने उन्हें फोन पर बताया कि उसके दुकान की पीछे ईंट गिरा हुआ है और अल्बस्टर उठा हुआ है। जब वह पहुंचा तो अंदर में देखा कि फालसेलिंग गिरा हुआ है और कुछ स्थानों पर आग लगने के निशान हैं। वैसे आग पूरे मेडिकल में फैला नहीं था अन्यथा पूरे मेडिकल खाक हो जाता। इस संदर्भ में सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...