शामली, नवम्बर 27 -- कस्बे के दिव्या पैरामैडिकल के विभिन्न मैडिकल कोर्स के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये जिसमे 96 प्रतिशत छात्र छात्राओ ने सफलता प्राप्त की । कालेज प्रबन्धन द्वारा सफलता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को प्रषस्ती पत्र देकर सममानित किया। जलालाबाद में दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित दिव्या पैरामेडिकल कालेज मे विभिन्न मेडिकल कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र एवं छात्राओ को वर्श 2025 बैच का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमे 96 प्रतिशत छात्र एवं छात्राओ ने सफलता प्राप्त की है। बुधवार को को घोषित परीक्षा परिणाम में ओटी टेक्नीशियन, ओप्टो मैटरी एवं फिजियो थैरिपी का परीक्षा परिणाम घोशित किया गया है जिसमें ओटी टेक्नीशियन मे 80 प्रतिशत अंकों के साथ साक्षी ने प्रथम रैंक व तमन्ना, आंचल ने दूसरी व तीसरी रैंक हासिल की हासिल की।...