नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- दिव्या खोसला कुमार की फिल्म चतुर नार रिलीज हो रही है। इसमें वह स्लम में रहने वाली लड़की का किरदार निभा रही हैं। दिव्या ने एक पॉडकास्ट में बताया कि शादी के बाद उनके ससुरालवाले नहीं चाहते थे कि वह फिल्मों में काम करें। इसलिए उन्होंने फिल्म से जुड़ी और बारीकियां सीखीं। यह भी बताया कि ममता के रोल के लिए वह कुछ दिन असली स्लम में रहीं।जल्दी हो गई थी शादी दिव्या खोसला ने भारती सिंह के पॉडकास्ट पर बताया कि उनके ससुरालवाले नहीं चाहते थे कि वह शादी के बाद एक्टिंग करें। दिव्या बोलीं,'मैं शुरुआत से ही क्रिएटिव रही हूं। मेरी शादी जल्दी हो गई थी। 'अब तुम्हारे हवाले... रिलीज से पहले मेरी शादी फिक्स हो गई। मेरी शादी हो गई फिर जाहिर सी बात है कि मेरा परिवार नहीं चाहता था कि मैं ऐक्टिंग करूं।'किया डायरेक्शन इसके बाद दिव्या ने फिल्म...