नई दिल्ली, जुलाई 28 -- भारत की युवा शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने सोमवार को जॉर्जिया में फिडे महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। दिव्या यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उन्होंने हमवतन और अपने से कहीं अधिक अनुभवी कोनेरू हम्पी को टाईब्रेकर में हराया। 19 वर्षीय दिव्या ने ना सिर्फ यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीता बल्कि ग्रैंडमास्टर भी बन गईं। वह ग्रैंडमास्टर बनने वाली चौथी भारतीय महिला और कुल 88वीं खिलाड़ी हैं। दिव्या के वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिव्या को बधाई दी है। उन्होंने साथ ही हम्पी का हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''दो उत्कृष्ट भारतीय शतरंज खिलाड़ियों के बीच ऐतिहासिक फाइनल। फिडे महिला विश्व शतरंज चैंपियन...