जहानाबाद, अक्टूबर 23 -- चुनाव प्रचार में माता-पिता एवं भाई का साथ मिलने से हौसला बुलंद अरवल, निज प्रतिनिधि। अरवल विधानसभा क्षेत्र से लोजपा पारस गुट प्रत्याशी दिव्या भारती अपने पिता की राजनीतिक विरासत को जब आगे बढ़ाने आई तो माता-पिता एवं भाई का साथ मिलने से उनका हौसला और बुलंद हो गया। नाम वापसी का अंतिम दिन समाप्त हो गया। लेकिन नामांकन करने के बाद से ही माता-पिता अपनी बेटी को जीताने के लिए क्षेत्र में जाकर मतदाताओ से बेटी के पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह कर रहे हैं। यहां तक कि प्रत्याशी के के दो भाइयों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है। बड़े भाई नौकरी में हैं। बड़े भाई का कहना है कि आर्थिक रूप से बहन को जीतने के लिए सभी प्रयास करेंगे। प्रत्याशी का कहना है कि उनके पिता अजय शर्मा 2002 से लोजपा के सदस्य रहे हैं और पार्टी के गाइडलाइन के अनुसार समाज...