आगरा, मई 17 -- ऑल इंडिया एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप का शनिवार को समापन हुआ। आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी में हुई प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों ने पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत की। अंडर-15 में 197 निशाने साध कर दिव्याना विज प्रथम रहीं। अंडर-28 में मुशर्रफ खान ने 231 निशाने साधकर स्वर्ण पदक जीता। मुख्य अतिथि महेश शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान रजत विज, हिना विज, शगुफ्ता आदि मौजूद रहे। विभिन्न आयुवर्ग में कीनत, सावी, यजत, शहीद खान, रिद्धिमा, विधान, नित्या, मुशर्रफ खान, इफरा, आदिल सिद्दिकी, मिष्ठी, अनुष्का, शुभांशी, टीना ने भी सर्वाधिक निशाने लगाकर स्वर्ण पदक जीते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...