बाराबंकी, जनवरी 1 -- कोठी। सिद्धौर क्षेत्र के न्यामतपुर गांव में गुरुवार को सातवें दिव्य रूहानी संदेश एवं विशाल संत समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां 35 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक ने वर-वधु को उपहार व आशीर्वाद देकर विदा किया। सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के न्यामतपुर गांव में गुरु स्वामी दिव्यानंद महाराज की जयंती पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके आयोजक में गिरजा शंकर, रामनाथ, सुखमी लाल व प्रधान असदामऊ शुभकरन शामिल थे। विवाह समारोह में पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वर-वधू को सात फेरे दिलाए गए। सभी जोड़ों ने जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने का संकल्प लिया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पायल संग शैलेन्द्र कुमार, नन्दनी संग अनुज कुमार, नैन्सी संग अकित, पूजा देवी संग सोनू, सलोनी संग अमरजीत, आरती संग ...