कटिहार, अगस्त 7 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि कोसी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति द्वारा हर वर्ष दिव्याग जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाता है l इस वर्ष भी संस्था द्वारा सामूहिक विवाह को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है l बुधवार को स्थानीय एक होटल में सामूहिक विवाह को लेकर निबंधन सह परिचय शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में विवाह को लेकर इच्छुक 12 दिव्यांग युवक व युवतियों ने निबंधन कराया l मौके पर संस्था के जिला सचिव शिवशंकर रमानी ने कहा कि संस्था द्वारा पिछले 12 वर्षों से गरीब दिव्यांग लड़के और लड़कियों का सामूहिक विवाह गायत्री पद्धति से कराया जाता है l सामूहिक विवाह समारोह की तिथि जल्द ही निर्धारित की जाएगी l इस अवसर पर राष्ट्रीय न्यास बोर्ड के सदस्य मोहन कुमार, आरएसएस के विभाग प्रचारक मनु शेखर, डॉ आभा कुमारी, गोविंद शर्मा, अवधेश ...