अलीगढ़, मार्च 17 -- फोटो.. -राज्य मंत्री ने दिव्य कला एवं हस्तशिल्प महोत्सव एवं प्रदर्शनी का किया शुभारंभ -दिव्याजनों को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने वितरित की ट्राई साइकिल -राज्यमंत्री ने कहा भाजपा ने दिव्यांगों को बढ़ाने का काम किया -पेंशन तीन सौ से एक हजार की, इसको आगे और भी बढ़ाएंगे -दिव्यांग महिलाओं को हैबिटेट सेंटर में किया सम्मानित -मंडल भर से हस्तशिल्प के उत्पादों की लगी प्रदर्शनी -प्रमुख सचिव दिव्यांगजन भी कार्यक्रम में हुए शामिल अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कुमार कश्यप ने कहा कि मोदी व योगी की सरकार में दिव्यांगजनों को सम्मान दिया गया। दिव्यांगों की पेंशन तीन सौ रुपये से बढ़ाकर भाजपा ने एक हजार रुपये की। वित्तीय स्थितियों के अनुसार दिव्यांगों की पेंशन को ...