चमोली, दिसम्बर 20 -- राजकीय महा विद्यालय फरकंडे, गैरसैंण में शनिवार को महा विद्यालय के प्रार्चाय केएन बरमोला की पहल एवं उत्तराखंड़ मुक्त विवि हल्द्वानी के सौजन्य से एक दिवसीय एक विवि एवं शोध योजना के तहद दिव्यांग जनों एवं वंचितों की शिक्षा के प्रति जागरूकता संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की 29 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने शिरकत की। एक दिवसीय कार्यशाला में मुक्त विवि से आयी प्रो.डा. रशि सक्सैना ने मौजूद कार्यकत्रियों को दिव्यांगता के कारण, प्रकार एवं उनके सशक्तिकरण के बारे में जानकारी मुहैया कराने के साथ दुर्गम क्षेत्रों में निवास करने वाले दिव्यांगों को उच्च शिक्षा एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का आवाहन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम समनव्यक डा.दुर्गा प्रसाद, सह समनव्यक डा. नीतू, मनीष चंद्र, राजेन्द्र नवीन च...