अररिया, फरवरी 21 -- दिव्यांग बेरोजगार युवाओं से नियोजन मेला से लाभ उठाने की अपील अररिया, संवाददाता राज्य सरकार ने दिव्यागजनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और उन्हें स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी देने की पहल शुरू की है। इसी के मद्देनजर श्रम संसाधन विभाग द्वारा कार्यशाला और नियोजन मेला का आयोजन किया जाएगा। दी गई जानकारी के मुताबिक जिला नियोजन कार्यालय में 27 फरवरी को एक दिवसीय नियोजन मेला सह कार्यशाला का आयोजन प्रस्तावित है। बताया गया कि नि:शक्त जनों के लिए नियोजन सहायता योजना अंतर्गत जिले में दिव्यांग बेरोजगारों को कैरियर से संबंधित जानकारी, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और स्वरोजगार से संबंधित महत्वपूर्ण मार्गदर्शन व नियोजन के लिए इस कार्यशाला का आयोजन होना है। जिला नियोजन पदाधिकारी आकिफ वकास के हवाले से बताया गया कि नियोजन सह मार्गदर्शन ...