रामगढ़, मार्च 2 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि एम्लिको की ओर से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को एडीप योजना और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के माध्यम से निःशुल्क सहायक यंत्र एवं उपकरण उपलब्ध कराने हेतु सोमवार को उपायुक्त कार्यालय ,रामगढ़ के समीप रामगढ़ टाऊन हॉल में एकदिवसीय पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर संध्या 05 बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि आयोजन में मुख्य रूप से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल एवं रामगढ़ जिला के कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि आवेदकों को इस योजना में अपना पंजीकरण करवाने के लिए अपने साथ आधार कार्ड, 40% से अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र लेकर आना होगा। जिसमें दिव्यांगता के लिए अधिकतम मासिक आय 22...