बिजनौर, जून 3 -- धामपुर निवासी दिव्यांश प्रताप सिंह ने जेईई एडवांस्ड 2025 में ऑल इंडिया 4817 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। अल्हैपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज प्रताप सिंह के सगे भांजे दिव्यांश की इस उपलब्धि से परिजन उत्साहित हैं। कोटा में रहकर मां समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। दिव्यांश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा-दादी, मामा-मामी समेत पूरे परिवार को देते हुए कहा जब सपनों पर यकीन हो और परिवार साथ हो, तो कोई मंजिल दूर नहीं। दिव्यांश को बधाई देने वालों का तांता लगा। विधायक अशोक कुमार राणा, राणा प्रियंकर सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदित नारायण सिंह, अमन चौहान, पंकज नवादिया, रविंद्र प्रधान, मयंक चौहान, खेम सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दीं। यह कामयाबी न सिर्फ दिव्यांश के परिवार के लिए बल्कि क्षेत्र ...