बदायूं, जुलाई 16 -- बदायूं, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कालेज में प्रधानमंत्री दिव्यांशाा केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि प्रदेश में जनपद गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, नोएडा व चित्रकूट में प्रधानमंत्री दिव्यांशा केंद्र संचालित हैं। जिसके बाद अब बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज में देश का 75वां व प्रदेश का छटवां प्रधानमंत्री दिव्यांशा केंद्र खोला गया है, इसका सीधा लाभ दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा। कहा, प्रधानमंत्री दिव्यांशाा केंद्र से न केवल दिव्यांगों को उपकरण का लाभ मिलेगा और उन उपकरणों से बल मिलेगा बल्कि दिव्यांग और बुजुर्गों को आत्मविश्वास मिलेगा। मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री दिव्यांशाा केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता...