किशनगंज, अक्टूबर 25 -- किशनगंज। मोतिहारी में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सिवान, गया, नालंदा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अपने जिले से दिव्यांशु कुमार सिंह एवं हार्दिक प्रकाश ने प्रतियोगिता में अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें दिव्यांशु ने अविजीत रहते हुए चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। इस उपलब्धि से उन्होंने अपने माता-पिता और जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांशु रोलबाग निवासी डाक विभाग के कर्मी दीपक कुमार सिंह एवं श्रीमती विभा सिंह के पुत्र हैं। उ...