उरई, दिसम्बर 5 -- उरई। जालौन के दिव्यांशु गुप्ता की मसाज मशीन को भारत सरकार ने पेटेंट कर दिया है। मेधावी छात्र ने मशीन बनाकर माता-पिता के साथ जनपद का नाम रोशन किया है। राज्य स्तर पर प्रदर्शनी में छात्र की बनाई मशीन का प्रदर्शन किया गया था। संयुक्त शिक्षा निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ ने बताया कि जनपद जालौन के छात्र दिव्यांशु गुप्ता ने हैंडमेड मसाज मशीन तैयार की थी। जो 2023 में राज्य स्तर पर आयोजित मॉडल प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई थी। जिसका भारत सरकार ने मूल्यांकन के बाद पेटेंट दे दिया है। इस मशीन की खास बात यह है शरीर के विभिन्न अंगों में आसानी से मालिश कर सकती है। इससे तेल की मालिश भी करना चाह ते हैं तो आसानी से हो जाती है। इसमें किसी प्रकार का विद्युत का उपयोग नहीं किया जाता है। यह केवल हैंडल द्वारा घुमाया जाता है, जिससे ...