बाराबंकी, सितम्बर 11 -- सफदरगंज। सहयोगी आरबीपीजी कॉलेज खुशहालपुर बाराबंकी में प्रेमचंद स्मृति सभागार में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी का शुभारंभ प्रबंधक इंजी. अरुण कुमार वर्मा के ने किया। छात्रों को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने नवागत विद्यार्थियों का कॉलेज परिवार की ओर से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण अध्याय है और हमें उम्मीद है कि आप यहां अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। हमारे शिक्षक और कर्मचारी आपकी सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इसमें मिस सहयोगी दिव्यांशी यादव व मिस्टर सहयोगी जियाउल हक को चुना गया। कार्यक्रम में प्रदीप वर्मा, दिनेश, इंद्राज, महिमा व मुस्कान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...