बरेली, दिसम्बर 6 -- बरेली कॉलेज के भौतिकी विभाग के शताब्दी समारोह की शृंखला में शुक्रवार को महाविद्यालय के भाभा पार्क में अंतर विभागीय पोस्टर प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता की थीम तकनीकी उन्नति एवं सतत विकास रही, जिसमें विभिन्न विज्ञान संकायों के परास्नातक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने पर्यावरण अनुकूल तकनीकों को पोस्टर के माध्यम से रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल में प्रो. अनीता सिंह, प्रो. जयश्री मिश्रा एवं वारणी शुक्ला शामिल रहीं। प्रतियोगिता में दिव्यांशी गौतम एवं कोमल सोलंकी को प्रथम, अंजलि सूर्यवंशी को द्वितीय तथा स्वाति शर्मा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सैय्यद दानिया हसन और ममता धौंदियाल को सांत्वना पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में विभाग प्रभारी प्रो. वीपी सिंह, प्रो. ऋतु अग्रवाल, प्रो. सुंदर सिंह, प्रो. न...