मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बिहार दिव्यांजन पैरा एथलेटिक्स व बैडमिंटन प्रतियोगिता (मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र) सिकंदरपुर के पं. नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को संपन्न हो गई। मुजफ्फरपुर समेत वैशाली और सीतामढ़ी से आये दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। मूसलाधार बारिश के कारण एथलेटिक्स की स्पर्धा नहीं हुई। तकनीकी अधिकारी कुमार आदित्य ने कहा कि ट्रैक व मैदान में पानी लगने के कारण आयोजकों को कई स्पर्धाएं रोकनी पड़ी। बारिश के कारण कई दिव्यांजन अपनी प्रतिभा दिखाने से वंचित रह गये। इससे पहले डीएम सुब्रत कुमार सेन ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार और जिला दिव्यांजन पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने अतिथियो...